Rishabh Pant के फैंस के लिए अच्छी खबर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कर सकती है वापसी

By Kusum | Oct 07, 2025

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, पंत फिट होने की राह पर है और वह 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से पहले मैदान र दिख सकते हैं। पंत 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले 2025-26 रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलते दिख सकते हैं।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पिछले महीने दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। 

जुलाई के आखिर में इंग्लैंड दौरे के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पंत के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया था। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार है कि वह रिहैब के अंतिम चरण में हैं और इस हफ्ते के अंत में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय पहले उनके पैर की प्लास्टर हटा दी गई थी और अब वह बिना किसी परेशानी के चल फिर रहे हैं। 

वहीं अगर मंजूरी मिल जाती है तो पंत के उनके दिल्ली टीम से जुड़ने की उम्मीद है। जो 15 अक्तूबर से हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में खेलेगी। डीडीसीए को पंत के पहले राउंड में खेलने पर संदेह है। भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में चोटिल होने से पंत मैदान से बाहर हैं। उन्हें चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अगले  दिन पंत बल्लेबाजी के लिए लौटे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर सके। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन फिफ्टी भी शामिल हैं।  

प्रमुख खबरें

India-EU trade deal पर बोले Piyush Goyal, संभावनाओं से भरा माहौल, जल्द से जल्द पूरा करने की जताई प्रतिबद्धता

2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर जोर, वाणिज्य सचिव और अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि की हुई मुलाकात

गोवा नाइट क्लब में हुए भीषण हादसे के बाद सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पब, नाइट क्लब और रेस्तरां में पटाखों और इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी पर प्रतिबंध

Bayern Munich की वापसी जीत, गनाब्री चमके और लेनार्ट कार्ल ने फिर किया प्रभावित