एशियाई खेलों में भारत को कड़ी टक्कर दे सकता है ईरान: रिशांक देवडिगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018

मुंबई। भारतीय कबड्डी टीम के स्टार रेडर रिशांक देवडिगा के मुताबिक आगामी एशियाई खेलों में ईरान की टीम मौजूदा चैम्पियन भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। रिशांक को लगता है कि बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिण कोरिया की टीमें भी भारत के प्रभुत्व वाले इस खेल में कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

रिशांक ने कहा, ‘एशियाई खेलों में सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ आती है। आप दुबई मास्टर्स में प्रदर्शन के आधार पर टीम को नहीं आंक सकते हैं क्योंकि ईरान ने वहां अपनी जूनियर टीम को भेजा था लेकिन एशियाई खेलों में उनकी मुख्य टीम खेलेगी।’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम भी मजबूत है। यहां तक कि कोरिया के पास भी शानदार टीम है। ये ऐसी टीमें है तो हमें कड़ी टक्कर दे सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि ये इन खेलों में विश्लेषण और तैयारी के साथ आऐंगी लेकिन इनमें ईरान की टीम सबसे मजबूत है। एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होगा।

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व