ऋषि कपूर और इरफान खान पर आपत्तिजनक ट्वीट कर बुरा फंसा यह बॉलीवुड एक्टर

By रेनू तिवारी | May 22, 2020

बॉलीवुड में फिल्मों की अलोचना करने वाले कमाल आर खान ने अपने करियर की शुरूआत में कई फिल्मों में काम किया हैं। इस लिए उन्हें बतौर एक्टर भी जानते थे लेकिन 2009 में जब वह सबसे कोन्ट्रोेवर्शियल शो बिग बॉस में गये तब से वह विवादों के साथ ही रहने लग गये। विवाद करके ही उनका घर चलने लगा। कमाल आर खान सोशल मीडिया पर किसी के बारे में भी विवादित बयान देते रहते हैं, कभी किसी फिल्म की अलोचना करते रहते हैं। कमाल आर खान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनके मत की कोई वैैल्यू नहीं करता लेकिन तब भी वह बेझिझक अपना काम करके विवाद खड़ा करते रहतें हैं। 

इसे भी पढ़ें: 77 साल के हो गये हैं लेकिन फिटनेस में 19 साल के नाती को टक्कर देते हैं अमिताभ बच्चन, देखें तस्वीर

हाल ही में कमाल आर खान को विवाद खड़ा करना भारी पड़ गया हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर ने 29-30 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह दिया। कमाल आर खान ने उनके निधन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया। जहां पूरा देश दोनों दिग्गजों को नम आंखों से विदा कर रहा था वहीं कमाल खान बेमतलब के लगातार ट्वीट किए जा रहे था। अब उनकी इसी हरकत के खिलाफ एक्शन लिया गया हैं। एक्टर के खिलाफ उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। कमाल आर खान के खिलाफ यह एफआईआर युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने दर्ज कराई है। 

इसे भी पढ़ें: अगली फिल्म में इथोपिया मुर्सी जनजाति के सरदार बनेंगे रणवीर सिंह! क्या है वायरल पोस्टर की सच्चाई?

आपको बता दें कि जिस दिन ऋषि कपूर को जिस दिन अस्पताल में एडमिट करवाया गया था उस दिन देर रात कमाल खान ने ट्वीट करके कहा था कि ऋषि कपूर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया हैं। सर निपटना नहीं वापस आ जाना 2-3 दिन में ठेके खुलने वाले हैं। इस ट्वीट के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इससे पहले उन्होंने इरफान खान की मौत पर भी विवादित बयान दिया था।  

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि