अगली फिल्म में इथोपिया मुर्सी जनजाति के सरदार बनेंगे रणवीर सिंह! क्या है वायरल पोस्टर की सच्चाई?

cc
रेनू तिवारी । May 21 2020 6:52PM

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के एक फैन ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह इथोपिया मुर्सी जनजाति के रूप में दिखाई पड़ रहे हैं। मुर्सी जनजाति का बसेरा साउथ इथोपिया और सूडान बॉर्डर स्थित ओमान वैली में है।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के कारण तो पूरे देश-विदेश में मशहूर हैं लेकिन रणवीर अपने आउटफिट को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड में बड़े डिजाइनर अगर किसी नये ड्रेस को लॉन्च करते हैं तो वह ड्रेस डिजाइनर बेझिझक होकर रणवीर सिंह पर ट्राई कर सकते हैं। रणवीर के अतरंगी कपड़ो को लेकर तो अवॉर्ड फंक्शन में भी काफी जोक बनते हैं। आईफा अवॉर्ड के सेरेमनी में कपिल शर्मा ने रणवीर के आउटफिट पर बड़े जोक मारे थे।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस फेम शहनाज गिल के पिता पर लगा बड़ा आरोप, बंदूक की नोंक पर रेप करने का मामला दर्ज

आउटफिट के अलावा रणवीर सिंह अपने किरदार के लुक के लिए भी काफी जाने जाते हैं। रणबीर की खासियत है कि जब भी वह पर्दे पर कोई किरदार निभाते हैं तो वह कुछ समय के लिए अपने आपको कमरे में बंद करके उस किरदार में खो जाते हैं और पूरी तरह जब वह करेक्टर को समझ लेते हैं तभी शूटिंग की शुरूआत करते हैं। रणवीर सिंह ने फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने से पहले ऐसा ही किया था।

इसे भी पढ़ें: 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती की सगाई की तस्वीरें आयी सामने, 2020 की सर्दियों में होगी शादी

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के एक फैन ने उनकी एक तस्वीर  शेयर की है जिसमें वह इथोपिया मुर्सी जनजाति के रूप में दिखाई पड़ रहे हैं। मुर्सी जनजाति का बसेरा साउथ इथोपिया और सूडान बॉर्डर स्थित ओमान वैली में है। इनकी कुल आबादी 10 हजार के करीब है। यह जनजाति अपनी परंपरा को भी लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब तक की ये सबसे खतरनाक जनजाति हैं। इसके पास काफी हथियार भी होते हैं। 

इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये खबरे तेज हो गयी हैं कि शायद ये रणवीर सिंह के अगले प्रोजेक्ट का लुक हैं। रणवीर सिंह हमेशा से ही पर्दे पर चैलेंजिंग रोक करते आए है तो अपनी फिल्म में शायद वह  इथोपिया मुर्सी जनजाति के सरदार के रूप में नजर आये।

इस तस्वीर को देखकर कुछ और अटकले लागई जाए उससे पहले हम आपको बता दें कि रणवीर सिंह की इथोपिया मुर्सी जनजाति के रूप की ये तस्वीर फेक हैं। इस तस्वीर को रणवीर के फैन ने एडिट करके बनाया है और वायरल किया हैं। इस तस्वीर में रणवीर सिंह का खिलजी वाला चेहरा एडिट करके लगाया है बाकि का शरीर किसी और का हैं। 

यहां देखें तस्वीर -

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़