ब्रिटिश पीएम बनने के लिए ऋषि सुनक ने चली केजरीवाल वाली चाल, लोगों के बिजली बिलों में किया कटौती करने का वादा

By रेनू तिवारी | Aug 12, 2022

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक जो और पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाली योजना बनानी है। दिल्ली की तरह ही वह भी घरों के बिजली बिल पर करीब 200 पाउंड की कटौती करेंगे। देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की होड़ में शामिल ऋषि सनक, ने घरों की बढ़ती लागत से निपटने के लिए ऊर्जा बिलों में कमी सहित एक योजना तैयार की। द टाइम्स में लिखते हुए, उन्होंने कहा कि मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी के साथ हर घर को अपने ऊर्जा बिलों पर लगभग 200 पाउंड ($244) की बचत होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले, 2019 के बाद पहले फिदायीन हमले ने बढ़ाई चिंता


ब्रिटिश पीएम उम्मीदवार ऋषि सनक ने ऊर्जा बिलों में $244 कटौती की योजना बनाई। ऋषि सनक ने कहा कि उनकी योजना सबसे "कमजोर" लोगों के हालत में सुधार करने के लिए बनाई हैं। र्व वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों और पेंशनभोगियों के सबसे कमजोर समूह को कल्याण प्रणाली के माध्यम से अपनी ऊर्जा लागत को पूरा करने के लिए धन मिलेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: 'रेवड़ी कल्चर' पर सियासी पारा गर्माया! अब जयंत चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख से पूछा ये सवाल


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कहा कि आर्थिक संकट से निपटने की उनकी योजना के संबंध में झूठे वादे करके जीत हासिल करने के बजाय वह हारना पसंद करेंगे। ‘बीबीसी’ को दिए एक साक्षात्कार में ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि कमजोर तबके के परिवारों के कल्याण के लिए काम करने को वह प्रतिबद्ध हैं। सुनक और उनकी प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं। ट्रस ने कर कटौती का वादा किया है, जिसको लेकर पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने दावा किया है कि इससे केवल अमीर परिवारों को फायदा होगा, न कि उन लोगों को जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। 


सुनक (42) ने कहा, ‘‘ मैं झूठे वादे करके जीतने की बजाय हारना पसंद करूंगा।’’ कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों द्वारा दोनों उम्मीदवारों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। ये सदस्य चुनाव में मतदान करेंगे। इस दौरान बढ़ती मुद्रास्फीति और कीमतों का मुद्दा हावी होता दिख रहा है। सुनक ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ लोग मुझे मेरे काम के आधार पर आंक सकते हैं, जब इस साल की शुरुआत में बिल 1200 पाउंड से अधिक आ रहे थे, मैंने सुनिश्चित किया कि कमजोर तबके के लोगों के बिल 1200 पाउंड के आसपास ही आएं।’’ 


सुनक ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने पर अपने द्वारा किए गए कार्यों को और आगे बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि लाखों लोग महंगाई को लेकर चिंतित हैं, खासकर उनके बिजली के बिल को लेकर....मेरा कहना है कि अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो मैं उन परिवारों की और अधिक मदद करूंगा जिन्हें सबसे अधिक मदद की जरूरत है क्योंकि स्थिति अब इस साल की शुरुआत से बदतर है, जब मैंने इन उपायों की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड

Odisha सरकार में बाहरियों को लाने की कोशिश की जा रही है : Nadda