राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने 2 नामों का किया ऐलान, मीसा भारती के साथ-साथ फैयाज अहमद को इनाम

By अंकित सिंह | May 26, 2022

राज्यसभा चुनाव के लिए राजनीतिक हलचल लगातार तेज है। इन सबके बीच बिहार में भी राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। राजद की ओर से राज्यसभा के लिए किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा, फिलहाल इस सवाल पर विराम लग गया है। दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को पटना पहुंचे थे। इसके बाद माना जा रहा था कि वह कभी भी राज्यसभा चुनाव के लिए 2 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकते हैं। इसी कड़ी में अब यह नाम सामने भी आ गए हैं। लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती को एक बार फिर से राज्यसभा भेजेंगे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद भी राज्यसभा जाएंगे। खबर के मुताबिक दोनों प्रत्याशी शुक्रवार को 11:30 बजे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: '...तुम हमें अपनी ज़मीन दो और हम तुम्हें ग्रुप-डी की नौकरी देंगे', लालू परिवार पर सुशील मोदी का निशाना


मीसा भारती का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर तय माना जा रहा था। मीसा भारती पिता लालू प्रसाद यादव के साथ ही बुधवार को पटना पहुंची थीं। लालू यादव तबीयत खराब होने की वजह से मीसा भारती के आवास पर दिल्ली में रुकते हैं। खबर यह भी है कि विधानसभा से राज्यसभा चुनाव के लिए दोनों ही उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फॉर्म ले लिया है। इसके अलावा जमानत राशि भी जमा करवा दी गई है। फैयाज अहमद राजद के विधायक भी रह चुके हैं। फैयाज अहमद को राज्यसभा भेजकर लालू ने एक बार फिर से राजद के एमवाई समीकरण को मजबूत करने की पहल की है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी फैयाज ने दावेदारी पेश की थी। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वह मधुबनी के बिस्फी सीट से 2010 और 2015 में विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज