राजद ने किया साफ, तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2019

पटना। बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव में अपना भरोसा जताते हुए कहा कि अगला विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने एकमत से प्रस्ताव पारित कर घोषणा की, कि बिहार में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व लड़ा जाएगा।

इस बैठक में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इससे एक दिन पहले पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया था जिसमें तेजस्वी शामिल नहीं हुए थे। इस बैठक में तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और बड़ी बहन मीसा भारती ने भी हिस्सा लिया।

प्रमुख खबरें

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला

नशीला पदार्थ देकर किया गया यौन उत्पीड़न, ऑस्ट्रेलियाई सांसद Brittany Lauga ने लगाए गंभीर आरोप, फेसबुक पर लिखा लंबा-चौड़ा नोट