मध्य प्रदेश के उमरिया में सड़क हादसा, एक महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020

उमरिया। उमरिया जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मोड़ पर बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस के पलट जाने से उसमें सवार 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 45 अन्य लोग घायल हो गये। अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मराबी ने बताया कि अमरपुर पुलिस चौकी इलाके में महरोई मोड पर तेज गति से जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे उसमें सवार राम बाई गुप्ता (65) की मौत हो गई , जबकि 45 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 20 से 25 लोगों की हालत गंभीर है। 

इसे भी पढ़ें: शिवपुरी जिले के कब्रिस्तान रोड पर युवक की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरही ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 20 से 25 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पास के ही कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मराबी ने कहा कि इस हादसे में कुछ लोग बस के नीचे भी दब गये थे जिनको पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि ये लोग मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोपारू गांव की एक लड़की को शादी के लिए सतना जिले के उचेहरा ले जा रहे थे। मराबी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना बस के अधिक रफ्तार में होने के कारण हुई। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF