Road Accident: अमेठी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

जिले के अमेठी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से टक्कर होने के बाद मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम को बाइक से गंगा प्रसाद (29), राघवेंद्र यादव (45) और विकास चंद्र साहू (29) जा रहे थे। अमेठी बाईपास मोड़ के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिससे गंगा प्रसाद, राघवेंद्र और विकास गंभीर रूप से घायल हो गये।

इसी रास्ते से आ रहे एक युवक विशाल अग्रहरि ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमेठी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राघवेंद्र (निवासी केवलापुर, अमेठी) को मृत घोषित कर दिया।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों का इलाज जारी है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!