फेडरर चौथी बार बने बीबीसी की वर्ष की खेल शख्सियत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2017

लंदन। रोजर फेडरर को इस साल बेहतरीन प्रदर्शन के कारण रिकार्ड चौथी बार बीबीसी को वर्ष की विदेशी खेल शख्सियत चुना गया है। घुटने की चोट से उबरकर छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाले 36 वर्षीय फेडरर ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता और फिर रिकार्ड आठवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया। इस सत्र में उनका रिकार्ड 52-5 रहा और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल के बाद विश्व के दूसरे नंबर की रैंकिंग पर हैं।

आम जनता के मतों के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाता है। फेडरर ने इससे पहले 2004, 2006 और 2007 यह पुरस्कार हासिल किया था। मोहम्मद अली और उसैन बोल्ट दोनों को तीन-तीन बार यह पुरस्कार मिला है। फेडरर ने कहा, ‘‘मैं इससे वास्तव में काफी गर्व महसूस कर रहा हूं कि ब्रिटेन की जनता ने मुझे वर्ष 2017 के लिये बीबीसी विदेशी खेल शख्सियत चुना है।

प्रमुख खबरें

Jio, Airtel, Vodafone Idea 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेंगी

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती