राफेल नडाल को हराकर विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2019

लंदन। ग्रासकोर्ट के बादशाह रोजर फेडरर ने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विम्बलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा। आठ बार के चैम्पियन 37 बरस के फेडरर ने नडाल के खिलाफ कैरियर का 40वां मुकाबला 7.6, 1.6, 6.3, 6.4 से हराया। फेडरर 39 बरस के केन रोसवाल के बाद ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोसवाल ने 1974 विम्बलडन और अमेरिकी ओपन फाइनल खेला था।

 

पंद्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का फेडरर के खिलाफ कैरियर रिकार्ड 25.22 का है। फेडरर ने कहा, ‘‘नोवाक पिछला विजेता है और उसने इस सप्ताह भी शानदार प्रदर्शन किया । उसके खेल में काफी दम है।’’ नडाल ने एक महीना पहले ही फेडरर को फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी थी। नडाल ने हार के बाद कहा ,‘‘ मैं हार से दुखी हूं लेकिन यह मेरा दिन नहीं था । लेकिन मेरे पास मौका था जो चला गया।’’

इसे भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने दर्ज कराया केस

करीब 51 मिनट तक चले पहले सेट में नडाल आठ गेम में एक ही ब्रेक प्वाइंट बचा सके। उन्होंने टाइब्रेकर में मिनी ब्रेक में मौका गंवाया और फेडरर ने लगातार पांच अंक बनाये। दूसरे सेट के चौथे गेम में नडाल ने सर्विस तोडकर 4.1 की बढत बना ली। फेडरर ने हालांकि तीसरे सेट में शानदार वापसी की और चौथे गेम में पहली बार नडाल की सर्विस तोड़ी। तीसरा और चौथा सेट जीतकर फेडरर ने मैच अपनी झोली में डाला। उन्होंने 14 ऐस और 51 विनर लगाये।

 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar