वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने दर्ज कराया केस

virender-sehwag-wife-filed-a-case
अभिनय आकाश । Jul 13 2019 10:36AM

इससे पहले पिछले सप्ताह ही 2.5 करोड़ रुपये के एक चेक बाउंस मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग 4 जुलाई को ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर जिला अदालत में पेश हुईं थीं।

 नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरती सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर रोहित कक्कड़ के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर 4.5 करोड़ रुपये लोन लेने का आरोप लगाया है। आरती ने अपनी शिकायत में कहा कि रोहित ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर लोन लिया। मामले की इकोनामिक ऑफिस विंग जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: सहवाग ने की पंड्या की तारीफ कहा, उसके जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी कोई नहीं

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह ही 2.5 करोड़ रुपये के एक चेक बाउंस मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग 4 जुलाई को ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर जिला अदालत में पेश हुईं थीं।  इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। बता दें कि आरती फल के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली कंपनी एसएमजीके एग्रो प्रोडक्ट्स में साझेदार हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़