अगर हम क्वालीफाई नहीं करते है तो इसके जिम्मेदार खुद होंगे: Rohit

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2023

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही तो वे किसी को दोष नहीं देंगे। कैमरून ग्रीन की नाबाद शतकीय पारी और रोहित के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो ओवर बाकी रहते आठ विकेट से हराया। इस जीत के बाद टीम के 16 अंक हो गये और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा।

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम इस मैच में जीत की मानसिकता के साथ आये थे और इस बात की चिंता नहीं करना चाहते थे कि कहीं और क्या होगा। आप अपनी चीजे ही नियंत्रित कर सकते हैं और फिर सकारात्मक उम्मीद करते है। मैंने किसी से बात नहीं की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम आगे नहीं बढ़ते हैं, तो इसके लिए हम खुद को दोषी मानते हैं। अगर हम आगे बढ़ते हैं, तो मैं सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दूंगा। यह वैसे काम करता है। पिछले साल, हमने आरसीबी के लिए एक बड़ा एहसान किया था, मुझे उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद  हैं।’’

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच भी शामिल था। इस मुकाबले में मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत सी चीजें सही कीं। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर लगातार तीन मैच जीते। हमने कुछ ऐसे मैच गंवाए जो आसानी से जीत सकते थे। पंजाब के खिलाफ यहां हम तीन ओवर में 34 रन नहीं बना सके। लखनऊ के खिलाफ पिछला मैच हमारे हाथ में था लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद