ICC वनडे रैंकिंग से बाहर हुए रोहित-विराट, टॉप-5 में अकेला ये भारतीय बल्लेबाज काबिज

By Kusum | Aug 20, 2025

बुधवार को आईसीसी की जारी की गई ताजा वनडे प्लेयर रैंकिंग ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जो पिछले हफ्ते टॉप-5 में शामिल थे, उन्हें अब बल्लेबाजों की सूची से हटा दिया गया। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित 756 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे। विराट 736 अंक के साथ चौथे नंबर पर थे। 


हालांकि, दोनों ताजा रैंकिंग में कुछ देर के लिए टॉप-5 तो छोड़िए बल्लेबाजो की टॉप-100 रैंकिंग में भी नहीं दिखे। ऐसा तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ। बता दें कि, रोहित और विराट ने आखिरी वनडे मैच मार्च2025 में खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था। 


रोहित और विराट टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। रोहित और विराट का नाम रैंकिंग से हटने पर क्रिकेट फैंस भड़क उठे थे। वहीं फैंस की नाराजगीके बाद आईसीसी ने रैंकिंग में गड़बड़ी को ठीक किया। अब दोनों बल्लेबाजों के नाम सूची में दिख रहे है रोहित दूसरे तो विराट चौथे स्थान पर बरकरार हैं। 


वहीं शुभमन गिल नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। उनके खाते में 784 रेंटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 730 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 687 अंक के साथ फिर से नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। 

प्रमुख खबरें

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया