RR vs MI: Rohit Sharma ने टी20 क्रिकेट में हासिल की नई उपलब्धि, बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

By Kusum | May 01, 2025

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टी20 टीम के लिए 6000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा से ज्यादा रन एक टीम के लिए सिर्फ विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने आरसीबी के लिए 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने मुंबई के लिए ये कमाल किया है। 


एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं, लेकिन रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 6000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रन मशीन विराट कोहली 8871 रनों के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में इतने रन बनाए हैं। 


हिटमैन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का रिकॉर्ड तोड़ा है। जेम्स विंस ने 5934 रन हैंपशायर टीम के लिए टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। वहीं सुरेश रैना 5529 रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बना चुके हैं। उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 खेली थी। लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल हैं। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5269 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में सीएसके के लिए खेले हैं। 

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित