लंबे समय के बाद घर से बाहर निकले रोहित शर्मा, पार्क में की ट्रेनिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2020

मुंबई। भारतीय सीमित ओवर टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा गुरूवार को मैदान पर उतरे और कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की। रोहित ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला के दौरान खेला था और फिर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गये थे। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया। ’’ हालांकि पोस्ट से यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने किस मैदान पर ट्रेनिंग की।

इसे भी पढ़ें: मूक और बधिर खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग कोचों की नियुक्ति करेगा SAI

टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह रोहित भी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये 25 मार्च को लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन क बाद से अपने घर पर ही हैं। टेस्ट टीम के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने हाल में राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास शुरू किया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे, उन्होंने पालघर जिले में बोइसर में नेट पर गेंदबाजी की थी।

प्रमुख खबरें

अजीत डोभाल, रॉ चीफ, विक्रम यादव, गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का क्या था सीक्रेट प्लान?

भारत का लक्ष्य महाशक्ति बनने का है, हम पैसे के लिए भीख मांगते फिर रहे, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में उठाए सवाल

जल्द होगा ऐलान.. T20 World Cup की टीम के लिए अहमदाबाद में बैठक करेंगे भारतीय सेलेक्टर्स

वाराणसी एयरपोर्ट पर बम फिट है, रिमोट दबाते धमाका होगा, बनारस समेत 30 हवाईअड्डों को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी भरा मेल