रोहित और मलिंगा की जुगलबंदी से शारदुल ठाकुर हुए थे आउट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2019

हैदराबाद। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को शारदुल ठाकुर के शाट्स के बारे में बखूबी पता है और यही वजह है कि उन्होंने लसिथ मलिंगा से कहा कि उसे धीमी गेंद डाले और आईपीएल के रोमांचक फाइनल में यह उनका मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। रोहित ने शारदुल को ललचाने के लिये आन साइड खुली छोड़ी थी। मलिंगा ने धीमी गेंद डालकर शारदुल को आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया और मुंबई एक रन से खिताब जीत गया। शारदुल के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके रोहित को बखूबी पता था कि उसे कैसे आउट करना है। 

इसे भी पढ़ें: IPL फाइनल को धोनी ने बताया मजेदार खेल, बोले- एक दूसरे को पास कर रहे थे ट्रॉफी

मैच के बाद रोहित ने कहा कि हमारा फोकस उसे आउट करने पर था। मैं शारदुल को बखूबी जानता हूं और मुझे पता था कि वह कहां मारना चाहेगा। मैने और मलिंगा ने तय किया कि हम धीमी गेंद डालेंगे। मुझे पता था कि वह बड़ा शाट खेलने की कोशिश करेगा और ऐसे में कैच आउट हो सकता है। वैसे इसका नतीजा कुछ भी हो सकता था। पिछले ओवर में महंगे साबित हुए मलिंगा ने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए आखिरी ओवर बेहतरीन डाला। 

इसे भी पढ़ें: पोलार्ड पर लगा 25% का जुर्माना, अंपायर के फैसले पर जताई थी आपत्ति

रोहित ने आखिरी ओवर मलिंगा से करवाने के फैसले के बारे में कहा कि इसका परिणाम उलटा भी हो सकता था। लेकिन उस समय मैं अनुभव को तरजीह देना चाहता था जो इन हालात का पहले भी सामना कर चुका हो। मलिंगा कई बार ऐसे हालात देख चुका है तो हमने उस पर भरोसा किया। इससे पहले 2017 फाइनल में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को एक रन से हराया था। उसमें आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने विरोधी टीम को आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनाने दिये। 

इसे भी पढ़ें: मैथ्यू हेडन ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ''क्रिकेट में एक युग की तरह है''

रोहित ने कहा कि मुझे याद है जब हम 2017 में जीते थे। जानसन ने आखिरी ओवर किया था और 10 रन ही रन दिये । कई बार आपको दिल की आवाज सुननी होती है और मुझे लगता है कि अनुभव पर भरोसा करके गलती नहीं की। रोहित पांच आईपीएल खिताब जीत चुके हैं जिनमें चार मुंबई और एक डेक्कन चार्जर्स के साथ जीता था। उन्होंने कहा कि डेक्कन चार्जर्स का तो मैं भूल ही गया था। यह तय करना मुश्किल है कि कौन सा खिताब सबसे खास है क्योंकि सबके लिये बहुत मेहनत लगती है। मेरे लिये सभी यादगार हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar