रोहित शर्मा की वाइफ Ritika sajdeh को फैंस ने लिया आड़े हाथों, फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी

By Kusum | May 29, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं जब उन्होंने फीलीस्तीन के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की। सोशल मीडिया पर रितिका को ट्रोल होना पड़ा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट करते हुए ऑल आइज ऑन रफाह के सपोर्ट में पोस्ट किया, फिर क्या था पोस्ट के पब्लिक होते ही लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। लोग रितिका की स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर X पर पोस्ट करते हुए उनपर तंज भी कसते दिखे। 


बता दें कि, फीलिस्तीन के शहर रफाह पर हाल ही में इजरायल ने हवाई हमला कर दिया था, जिससे 45 लोगों की मौत हो गई थी। भारत में ईरान एम्बेसी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि अभी रफाह में कम से कम 14 लाख लोग आश्रय की तलाश में हैं। इस हमले के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऑल आइज ऑन रफाह हैश टैग दुनिया भर में ट्रेंड करने लगा था। अब रितिका सजहेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ अंग्रेजी में All Eyes on Rafah लिखा हुआ है। 


रफाह में हुए हमले में लोगों की मौत के संबंध में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुख जताया था। उन्होंने कहा कि सैन्य कार्यवाई का उद्देश्य कभी भी किसी देश के आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं होता। उन्होंने संसद में बयान भी दिया कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमले में कुछ लोगों की मौत हो गई है। ये आंकड़ा सबको हैरत में डाल सकता है कि 2023 में शुरू हुए इजराइली हमलों के बाद  अब तक फीलिस्तीन में मरने वाले लोगों की संख्या 36 हजार से भी ऊपर जा चुकी है। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री