रोहित शेखर हत्या मामला: अपूर्वा को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने रोहित शेखर तिवारी हत्या मामले में उनकी पत्नी और वकील अपूर्वा शुक्ला को बुधवार को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने शुक्ला से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी। इससे पहले पुलिस ने शुक्ला को तीन दिनों की हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया था। अदालत ने निर्देश दिया कि आरोपी की नियमों के अनुसार मेडिकल जांच करायी जाएगी। पूछताछ के दौरान आरोपी के वकील को मौजूद रहने की अनुमति भी दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: शादी से नाखुश पत्नी ने रोहित शेखर तिवारी को मौत के घाट उतारा: दिल्ली पुलिस

पुलिस ने अदालत से कहा कि वे इस मामले में और सुराग चाहते हैं। पुलिस ने किसी अन्य संदिग्ध के होने की संभावना से इंकार किया। शुक्ला के वकील ने हिरासत में दिए जाने के अनुरोध का विरोध किया और कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है। इससे पहले दिन में पुलिस ने तिवारी की हत्या के आरोप में शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!