बहाने नहीं बना सकते, बल्लेबाजों की नाकामी पर रहाणे ने कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2018

कोलकाता। राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल एलिमिनेटर में मिली हार के बाद बल्लेबाजों की खिंचाई करते हुए कहा कि उनकी टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी। जीत के लिये 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अच्छी शुरूआत की। संजू सैमसन (50) और रहाणे (46) ने उम्दा साझेदारी निभाई। राजस्थान को आखिरी छह ओवर में 61 रन चाहिये थे और उसके नौ विकेट सुरक्षित थे लेकिन टीम 25 रन से हार गई । उसे इंग्लैंड के जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खली। रहाणे ने कहा, ‘‘हम बहाने नहीं बना सकते। वे महत्वपूर्ण और अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन हमने उनके बिना भी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।’’

 

रहाणे ने कहा, ‘‘हमने आखिरी ओवरों में बड़े छक्के नहीं लगाये । केकेआर के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अगले सत्र के लिये सीखना होगा। हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम पूरे सत्र में लगातार अच्छा नहीं खेल सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘170 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। संजू 17 वें ओवर में आउट हो गया। दबाव के मैच में आपके शीर्ष चार में से एक बल्लेबाज को पूरी पारी में टिकना होता है।’’

प्रमुख खबरें

यश-स्टारर टॉक्सिक में करीना कपूर खान की जगह लेंगी नयनतारा? अब तक सामने आयी है ये जानकारी

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, सांगली में हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Car Sunroof: कार सनरूफ के बेनिफिट्स और उनका सही इस्तेमाल

फर्जी बातें बोलने पर भारत ने लगाई अमेरिका की क्लास, जयशंकर ने अच्छे से बताया कौन है Xenophobic