RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में रचा इतिहास, यशस्वी-वैभव ने बतौर ओपनर मचाई तबाही

By Kusum | May 18, 2025

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ शॉट खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत पावरप्ले में ही रॉयल्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

 

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में सबसे तेज 50 रन पूरा करने वाली टीम बन गई है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2.5 ओवर में 50 रन पूरे किए। पंजाब किंग्स की टीम हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन ओवर में 50 रन बनाए थे। वहीं बेंगलुरु ने दिल्ली के खिलाफ ये कारनामा किया था। वहीं आईपीएल के इतिहास में राजस्थान के लिए दूसरा सबसे तेज टीम अर्धशतक भी है। 


राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। पंजाब के खिलाफ मैच में राजस्थान ने 89 रन बनाए। इससे पहले जारी सीजन में गुजरात के खिलाफ टीम ने पावरप्ले में 87 रन बनाए थे। 

प्रमुख खबरें

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम