अब भी 6,017 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट चलन में: आरबीआई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2025

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2,000 रुपये के नोट को चलन से हटाये जाने के दो साल से भी अधिक समय बाद 6,017 करोड़ रुपये मूल्य के ये नोट अब भी चलन में हैं। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दो हजार रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं।

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। यह 31 जुलाई, 2025 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 6,017 करोड़ रुपये रह गया है।

इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2,000 रुपये के बैंक नोटों का 98.31 प्रतिशत वापस आ चुका है। दो हजार रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।

नौ अक्टूबर, 2023 से, रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय को भेज रहे हैं।

ये निर्गम कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।

प्रमुख खबरें

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर

National Herald case: विपक्षी सांसदों ने किया संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन, लगाए सत्यमेव जयते के नारे