किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखंड के किसानों को 3,300 करोड़ रुपये का भुगतान: धामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने के साथ ही राज्य के किसानों को अब तक 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है।

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को योजना की 20वीं किस्त के तहत देश के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में कुल 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डिजिटल रूप से अंतरित की।

इस कार्यक्रम से डिजिटल तरीके से जुड़े धामी ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड के आठ लाख से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक उत्तराखंड के किसानों को कुल 3,300 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वर्ष 2014 के बाद, देश भर में किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

धामी ने कहा कि कहा कि प्रमुख फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, फसल को रोगों और कीटों से होने वाले नुकसान के लिए भी सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के माध्यम से खेतों की मिट्टी की वैज्ञानिक जांच कर किसानों को पोषक तत्वों और आवश्यक उर्वरकों की कमी के बारे में भी जानकारी दी जा रही है, जिससे उनकी उपज की गुणवत्ता और भूमि की उर्वरता दोनों में सुधार हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के उत्थान और समृद्धि के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। धामी ने कहा कि प्रदेश में किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों की खरीद के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जा रही है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी