Jharkhand में कांग्रेस विधायक के खिलाफ छापेमारी के दौरान 35 लाख रुपये नकदी जब्त की गई : ED

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धनशोधन मामले में जांच के तहत झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव तथा अन्य के खिलाफ छापेमारी में करीब 35 लाख रुपये की नकदी और दस्तावेज जब्त किये।

यह मामला झारखंड पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत साव, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ दर्ज की गई 15 प्राथमिकियों पर आधारित है।

ईडी ने कथित जबरन वसूली, अवैध रेत खनन और भूमि कब्जा से संबंधित मामले में मंगलवार को प्रसाद, साव और अन्य के परिसरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापा मारा था। प्रसाद झारखंड विधानसभा में बड़कागांव का प्रतिनिधित्व करती हैं। ईडी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि नकदी और दस्तावेज कहां से जब्त किए गए।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव