आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छह दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत छह दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे। इस दौरान वह सदस्यों से बातचीत करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श करेंगे।

आरएसएस के उत्तरी असम के मुख्य प्रवक्ता (प्रचार प्रमुख) किशोर शिवम ने कहा कि यह यात्रा देश के विभिन्न क्षेत्रों में भागवत के दौरे के तहत हो रही है। वह शनिवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके अमिनगांव में राष्ट्रीय सेविका समिति की बैठक में शामिल होंगे और अगले दिन एक अन्य बैठक में आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

भागवत का शहर में आरएसएस की दो शाखाओं की बैठकों में भाग लेने का भी कार्यक्रम है, जहां वे सामाजिक सद्भाव, नागरिक दायित्व, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने जैसे समूह के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे। शिवम ने बताया कि आरएसएस प्रमुख संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और 26 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे।

प्रमुख खबरें

Vastu Upay For Love Marriage: प्रेम विवाह में बाधा, वास्तु और ज्योतिष के ये अचूक उपाय बदलेंगे किस्मत, जानें पूरा तरीका

वामपंथी उग्रवाद को जड़ से खत्म करने की तैयारी, CRPF ने 2019 से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित किए 229 अग्रिम अड्डे

Bangladesh में हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार को Mehbooba Mufti ने हिजाब से जोड़ते हुए दिया आपत्तिजनक बयान

9 अमेरिकी सांसदों ने पीट हेगसेथ को लिखा लेटर, चीनी टेक कंपनियों को लेकर की ये मांग