मेरठ में संघ कार्यकर्ता की हत्या, बोरे में बंद मिली लाश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

मेरठ। शहर के सिविल थाना क्षेत्र में संघ के एक कार्यकर्ता और लोहा कारोबारी सुनील गर्ग (56) की कथित रूप से हत्या कर दी गई। रविवार देर रात हुई इस घटना से व्यापारी गुस्से में हैं। पुलिस के अनुसार अपराधियों ने धारदार हथियार से पीड़ित का सिर, चेहरा और गर्दन काट दिया और लाश को बोरे में बंद करके मेडिकल थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस को शक है कि लेनदेन के मामले में कारोबारी की हत्या की गई है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि देवी नगर निवासी सुनील गर्ग (56) का सूरजकुंड में लोहे का कारोबार था। रविवार शाम वह सूरजकुंड तक जाने की बात कह कर घर से बाइक पर निकले थे। लेकिन वह रात होने पर भी घर नहीं लौटे। उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था। इससे चिंतित होकर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

इस बीच उनकी बाइक सूरजकुंड के पास एक नर्सिंग होम के सामने खड़ी मिली। इसी दौरान पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर नाले के पास सड़क किनारे बोरे में बंद लाश बरामद की। बोरे में बद शव की पहचान सुनील गर्ग के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सुनील भाजपा के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता थे और संगठन के कार्यक्रमों में देखे जाते थे। पुलिस अधीक्षक सदर मानसिंह चौहान के अनुसार कारोबारी के नंबर की सीडीआर निकलवाई गई है।

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज