Jammu and Kashmir: गुलमर्ग में रमजान के दौरान फैशन शो पर मचा हंगामा, अब आयोजकों ने मांगी माफी

By अभिनय आकाश | Mar 10, 2025

जम्मू-कश्मीर के मशहूर स्की टाउन गुलमर्ग में रमज़ान के पवित्र महीने में आउटडोर फैशन शो आयोजित करने वाले फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश ने इस कार्यक्रम की मेज़बानी के लिए माफ़ी मांगी है। शो को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। डिज़ाइनरों ने कहा कि रमज़ान के दौरान शो आयोजित किए जाने से लोगों को जो भी दुख पहुंचा है, उसके लिए वे बहुत खेद व्यक्त करते हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य रचनात्मकता का जश्न मनाना था। डिजाइनरों ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारी हालिया प्रस्तुति से किसी को हुई ठेस के लिए हम गहरा खेद व्यक्त करते हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य बिना किसी को या किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की इच्छा के रचनात्मकता और स्की और एपीआरएस-स्की जीवन शैली का जश्न मनाना था। 

इसे भी पढ़ें: Gulmarg Fashion Show के वायरल वीडियो से हो गया बवाल, CM Omar Abdullah बोले- Ramzan में ये सब क्या दिखाया जा रहा है?

मीरवाइज फारूक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि द शर्मनाक है! रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। सूफी संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?’’ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। मीरवाइज ने कहा, ‘‘इसमें शामिल लोगों को तुरंत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Ramadan 2025: रमज़ान के दौरान किन नियमों का पालन करना चाहिए? जानिए क्या करें और क्या नहीं

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों में गुस्सा बिल्कुल समझ जा सकता है। मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनाओं के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई देती है और वह भी (रमजान के) इस पवित्र महीने के दौरान। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने इस कार्यक्रम को कश्मीर के नैतिक और धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने का प्रयास बताया। 

प्रमुख खबरें

उसे पेट और छाती पर मारो, वो मर जाएगा..क्रूर हमले के बाद देहरादून के पत्रकार की मौत, दो लोग गिरफ्तार

Nitish Kumar Hijab Controversy | नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के सपोर्ट में दिए बयान पर संजय निषाद की सफाई, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हुई हमलावर

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari