Caste Census के मुद्दे पर कांग्रेस में रार, आनंद शर्मा ने खड़गे को लिखा पत्र, बताया इंदिरा और राजीव की विरासत का अनादर

By अंकित सिंह | Mar 21, 2024

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रमुख जाति जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस के भीतर ताजा दरारें सामने आई हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने दावा किया है कि पार्टी ने कभी भी पहचान की राजनीति का समर्थन नहीं किया है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि मेरे विचार में, जाति जनगणना न तो रामबाण हो सकती है और न ही बेरोजगारी और प्रचलित असमानताओं का समाधान हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: 'ऐतिहासिक हार के डर से लोकतंत्र और संस्थाओं के खिलाफ भड़ास निकाल रहे कांग्रेस के नेता', JP Nadda का पलटवार


आनंद शर्मा ने अपनी राय पेश करने के लिए इंदिरा गांधी के 1980 के बयान 'ना जात पर ना पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर' का हवाला दिया; राजीव गांधी के '...अगर जातिवाद को संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में एक कारक बनाया जाएगा तो हमें दिक्कत है...' वाली बात का जिक्र किया। पत्र में यह भी लिखा है, "...मेरी विनम्र राय में, इसे इंदिरा जी और राजीव जी की विरासत का अनादर करने के रूप में गलत समझा जाएगा...।"

 

इसे भी पढ़ें: 'आज भारत में कोई लोकतंत्र नहीं', राहुल गांधी बोले- हम नफरत से भरी 'असुर-शक्ति' के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई


उन्होंने कहा कि एक जन आंदोलन के रूप में कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर आंतरिक चर्चा और बहस और सामाजिक मुद्दों पर नीतियों के निर्माण को प्रोत्साहित किया है। सामाजिक और आर्थिक पिछड़ापन हमेशा सकारात्मक कार्रवाई के लिए एकमात्र मार्गदर्शक मानदंड रहा है। कांग्रेस के भीतर के लिए दरार ऐसे समय में आई है जब देश लोकसभा चुनाव के दहलीज पर खड़ा है। साथ ही साथ कांग्रेस लगातार जातीय जनगणना कराने की बात कह रही है। कांग्रेस अपने वादों में लगातार जातीय जनगणना करने की बात कह रही है। राहुल गांधी जातीय जनगणना को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। वह जातीय जनगणना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साथ रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता