Deep Fake जैसे मुद्दों से कठोरता से निपटने के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा, राज्यसभा में सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2024

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने या डीप फेक जैसे मुद्दों से कठोरता से निपटने के लिए नियमों में बदलाव तथा सोशल मीडिया मंचों की जवाबदेही तय करने की व्यवस्था की जा रही है ताकि इस समस्या पर अंकुश लगाया जा सके। वैष्णव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि आज सोशल मीडिया, इंटरनेट जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है और व्यवहारिक रूप से हम कई मामलों के लिए इन पर निर्भर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाना या डीप फेक जैसे मुद्दे खतरनाक है जिन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 


वैष्णव ने कहा कि इसके लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है तथा सोशल मीडिया मंचों में जवाबदेही तय करने की व्यवस्था की जा रही है ताकि इस पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया मंच खुद ही अपने में लगातार बदलाव कर रहे हैं और इसके लिए उनके पास प्रौद्योगिकी है। उन्होंने कहा कि तीस साल पहले की और आज की स्थिति में अंतर है। ‘‘आज वैश्विक नियामक समुदाय इस बात पर सहमत हो रहा है कि सोशल मीडिया मंच को अपने यहां डाली गई सामग्री के लिए अधिक जवाबदार होना होगा।’’ 


वैष्णव ने कहा कि डिजिटल इकॉनामी के लिए एक संस्थागत रूपरेखा बनाई जा रही है। इसके तहत दूरसंचार विधेयक, डेटा संरक्षण विधेयक को मंजूरी दी जा चुकी है तथा सभी पक्षों से यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार बातचीत की जा रही है कि इंटरनेट पूरी तरह भरोसेमंद हो। वैष्णव ने कहा कि सोशल मीडिया मंचों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस बारे में सदन में भी आम सहमति बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि सोशल मीडिया में किसी के भी बारे में कुछ भी लिख कर उसकी प्रतिष्ठा धूमिल की जाए और इस बारे में सहमति बनने पर और अधिक कड़े कानून बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘नियम-कायदों और पूरे कार्यान्वयन तंत्र को पूरी तरह से डिजिटल तंत्र में परिवर्तित किया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगभग हर हितधारक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि हमारा इंटरनेट सुरक्षित है, यह विश्वसनीय है और यह वही कर रहा है जो इरादा है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से संबंधित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को मिली संसद की मंजूरी


सोशल मीडिया के दुरुपयोग और निंदात्मक पोस्ट को हटाने में होने वाली कठिनाई पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला के एक पूरक प्रश्न के जवाब में, वैष्णव ने दोहराया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को जिम्मेदारी लेनी होगी। शुक्ला ने पूछा था कि गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को धोखा दे रहे हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है और निंदात्मक पोस्ट के लिए कोई जवाबदेही नहीं है। वैष्णव ने कहा कि उच्च सदन में भी एक आम सहमति की आवश्यकता है ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नकली या निंदनीय सामग्री हटाने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होंने समाज पर सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रभाव को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का समाज में बहुत महत्व है। इसका सकारात्मक मूल्य है और इसके नकारात्मक मुद्दे को हल करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें कड़े कानून बनाने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’