कोलकाता के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह : पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2024

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी अफवाह थी और भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अभिभावकों से भी शांत रहने का आग्रह किया और उन्हें उनके बच्चों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को रविवार रात एक अज्ञात व्यक्ति से ईमेल प्राप्त हुए थे, जिसमें दावा किया गया था कि कक्षा में बम रखे गए थे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'The Kerala Story’ राज्य को नीचा दिखाने का RSS का एजेंडा है : मुख्यमंत्री पिनराई विजयन


कोलकाता पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह ई-मेल एक अफवाह है और किसी भी स्कूल के लिए कोई खतरा नहीं है। अतीत में, इसी तरह के मेल बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के स्कूलों को भेजे गए थे।’’ पुलिस ने प्रेषक के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की, जिसने धमकी भरे मेल भेजने के लिए‘छद्म आईपी एड्रेस’ का इस्तेमाल किया था। बयान में कहा गया, ‘‘हम स्कूलों को किसी भी तरह की मदद के लिए संपर्क में हैं।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते से मेल भेजे गए थे, वह नीदरलैंड का पाया गया है।

प्रमुख खबरें

IndiGo की उड़ानें कब होंगी सामान्य? दिल्ली एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सुधर रही स्थिति, यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

तेलंगाना का 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य, ग्लोबल समिट में होगा खुलासा

हैदराबाद में दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी, एयरपोर्ट को आया ईमेल, आपात लैंडिंग के बाद जांच जारी

Priyanka Chopra ने Janhvi Kapoor के जेंडर इक्वालिटी पर विचारों को सराहा, वी द विमेन एशिया इवेंट का वीडियो छाया