Dollar Vs Rupee : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2022

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 79.88 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.85 पर खुला, और फिर पिछले बंद के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.88 पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क ने अपने दोस्त और ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी से मांगी मदद, कोर्ट में पेश होने का भेजा नोटिस

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘रुपये में इस हफ्ते कमजोरी जारी रह सकती है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बड़ी बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है।’’ छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 108.89 पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 453.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी