शुरूआती कारोबार में 81 पैसे गिरा रुपया, 72 रुपये प्रति डॉलर के नीचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2018

मुंबई। घरेलू मुद्रा की रिकॉर्ड गिरावट को रोकने के सरकारी प्रयासों के बावजूद अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को शुरूआती कारोबार में रुपया 81 पैसे गिरकर एक बार फिर से 72 रुपये के स्तर से नीचे 72.65 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर नये सिरे से पुन: शुल्क लगाने की आज दिन में संभावित घोषणा की खबरों ने रुपये को कमजोर किया।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशक चीन के अतिरिक्त 200 अरब डॉलर के आयात पर अमेरिकी शुल्क लगाने की घोषणा के इंतजार में सतर्कता बरत रहे हैं। विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती ने भी रुपये पर दबाव डाला।

शुक्रवार को रुपया 34 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 71.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच सोमवार को शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 295.40 अंक यानी 0.78 प्रतिशत गिरकर 38 हजार अंक से नीचे 37,795.24 अंक पर आ गया।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की