रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ 83.39 प्रति डॉलर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

मुंबई। घरेलू बाजारों में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.39 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) के बिकवाल रहने का असर भी स्थानीय मुद्रा पर पड़ने की आशंका है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.34 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में फिसलकर 83.39 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.33 पर बंद हुआ था। 

 

इसे भी पढ़ें: Audi जून से वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी


इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.78 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत चढ़कर 88.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,511.74 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना