रुपया 69 पैसे मजबूत होकर 70 से नीचे, 69.70 प्रति डॉलर पर पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2018

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बृहस्पतिवार को ब्याज दर बढ़ाने लेकिन भविष्य में वृद्धि के अपने अनुमान को कम करने की वजह से रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 69 पैसे और मजबूत होकर 69.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की घटती कीमत तथा निर्यातकों और बैंकों की सतत डॉलर बिकवाली के कारण रुपये की तेजी को और मदद मिली। रुपये में यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र की तेजी रही। इस दौरान रुपया 220 पैसे मजबूत हुआ है। 

अन्तरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया प्रति डालर 70.63 पर कमजोर रुख लिए खुला। डॉलर की बिकवाली से यह 69.65 रुपये तक मजबूत हो गया था। रुपया अंत में बुधवार के बंद की तुलना में 69 पैसे की तेजी के साथ 69.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

 

यह भी पढ़ें: 2018 में भारतीय उद्योग ने विलय एवं अधिग्रहण में पार किया 100 अरब डॉलर का आंकड़ा

 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष चौथी बार अपने प्रमुख ब्याज दर को बढ़ाया है तथा अगले वर्ष और वृद्धि करने का संकेत दिया है। ब्याज दर को 2.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करने की वजह से प्रमुख ब्याज दर वर्ष 2008 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।  अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल करीब 3.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.45 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA