रुपये ने शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में किया कारोबार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2025

रुपया ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार किया। सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों से मिल रहा समर्थन महीने के अंत में डॉलर की मजबूत मांग के कारण बेअसर रहा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया मुख्य तौर पर भू-राजनीतिक घटनाक्रम के कारण प्रभावित है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक भी रुपये को 87.50 से 88.50 के दायरे में रखने के लिए खरीद एवं बिक्री दोनों पक्षों में हस्तक्षेप कर रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.21 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 88.34 के निचले स्तर और उसके बाद 88.18 के उच्च स्तर को छू गया जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.29 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.81 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 287.94 अंक चढ़कर 84,916.10 अंक पर जबकि निफ्टी 86.65 अंक की बढ़त के साथ 26,022.85 अंक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,339.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील