Rupee ने शुरुआती कारोबार में US dollar के मुकाबले सीमित दायरे में किया कारोबार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2025

रुपये ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार किया। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की निकासी से सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों से मिल रहा समर्थन बेअसर हो गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग ने स्थानीय मुद्रा पर लगातार दबाव बनाया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.45 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह और फिसलकर 89.46 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.45 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.44 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स 315.87 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़कर 86,022.54 अंक पर जबकि निफ्टी 82.55 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,287.20 अंक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,795.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती