जानिए डॉलर के मुकाबले आज कितना मजबूत हुआ रुपया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2020

मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को आठ पैसे की मजबूती के साथ 71.17 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ताजा खरीद और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार होना है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बढ़त और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव है। रुपये में कारोबार सीमित दायरे में ही बना रहा क्योंकि निवेशकों को रिजर्व बैंक की 2020 की पहली मौद्रिक समीक्षा का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, इस कंपनी को हुआ फायदा

 

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक जारी है और छह फरवरी को द्विमासिक मौद्रिक नीति जारी की जाएगी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.25 पर खुला और जल्द ही इसमें आठ पैसे की मजबूती देखी गयी। सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद के मुकाबले 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 366.21 करोड़ रुपये की लिवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल 1.17 प्रतिशत बढ़कर 54.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। सुबह के कारोबार में 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.51 प्रतिशत रहा।

 

 

 

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती