रुश्दी का समर्थन करने वाली लेखिका जे के रॉउलिंग को मिली धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2022

लंदन, 15 अगस्त। हैरी पोर्टर की लेखिका जे के रॉउलिंग को मुंबई में जन्में लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमले के बाद उनका समर्थन करने के लिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी जांच स्कॉटलैंडपुलिस कर रही है। पुलिस ने रविवार को बताया कि माना जा रहा है कि यह ऑनलाइन धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है और मामले की जांच की जा रही है। रॉउलिंग (57) ने धमकी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया गया है, जिसमें लिखा गया है ‘‘चिंता न करो, अगली तुम ही हो।’’

रॉउलिंग को जिस ट्विटर एकाउंट से धमकी भेजी गई है, उसी पर न्यूयॉर्क में 75 वर्षीय रुश्दी पर हमला करने वाले की प्रशंसा करने वाले संदेश भी पोस्ट किए गए हैं। स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा, ‘‘हमें ऑनलाइन धमकी मिलने की सूचना मिली है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।’’ रॉउलिंग ने ट्वीट किया था कि वह रुश्दी पर हमले की खबर जान कर ‘बहुत कमजोर’ महसूस कर रही हैं और उम्मीद करती हैं कि वह ठीक हो जाएंगे। इसी ट्वीट पर उन्हें यह धमकी भर जवाब मिला है। ब्रिटेन के एडिनबर्ग में रह रही लेखिका को इससे पहले भी महिला अधिकार के प्रति रुख की वजह से धमकी का सामना करना पड़ा था और उस समय भीपुलिस नेपूरे प्रकरण की जांच की थी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील