रूस की बारूदी बौछार, खारकीव से लेकर कीव में हाहाकार, पुतिन ने एक ही रात में पूरे यूक्रेन को ध्वस्त किया

By अभिनय आकाश | Jun 07, 2025

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से सबसे बड़ा बदला लिया। एक ही रात में पूरे यूक्रेन को ध्वस्त कर दिया। यूक्रेन का कोई ऐसा शहर नहीं बचा जहां रूस के ड्रोन और मिसाइलों ने तबाही न मचाई हो। पूरा यूक्रेन हमलों से कांप रहा है। जेलेंस्की ने सपने में भी नहीं सोचा था कि पुतिन का गुस्सा इतनी तबाही मचाएगा। रूस के पहले हमले के बाद इससे भी बड़े अटैक की आशंका बड़ गई है। धमाके होते रहे, इमारतें जलती रही। मिसाइलें गरजती रही और ड्रोन बारूद गिराते रहे। यूक्रेन ने वो मंजर देखा जिसे देखकर जेलेंस्की की रूह कांप उठी है। रूस ने मिडनाइट अटैक से ऐसी तबाही बरसाई कि यूक्रेन के इलाकों को आग के गोले में तब्दील कर दिया। इमारतें आग के शोलों से घिर गई। 

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: रूस ने Iran की मदद से जो Shahed Drones बनाये हैं उसने Ukraine की नाक में दम करके रख दिया है

आधी रात को पूरे यूक्रेन में चीख पुकार मच गई। एक के बाद एक होते तेज धमाके और हर धमाके के बाद आग की उठती लपटें और धुंआ जिसने यूक्रेन के लोगों को अंडरग्राउंट बंकर में छुपने पर मजबूर कर दिया। यूक्रेनी अधिकारी ने बताया कि रूस ने रात को यूक्रेन के शहर खार्किव पर अपना सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। खार्किव के मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि रूस ने रात भर 48 ड्रोन, साथ ही दो मिसाइल और चार गाइडेड बम दागे, जिसे उन्होंने पूरे युद्ध के दौरान का सबसे शक्तिशाली हमला बताया। खार्किव क्षेत्र पुलिस के जांच विभाग के प्रमुख सेरही बोल्विनोव ने कहा कि हमला दो घंटे से ज़्यादा समय तक चला और यह युद्ध के दौरान शहर में हुआ सबसे बड़ा हमला था। 

इसे भी पढ़ें: Make in India को नई उड़ान, पहली बार फ्रांस से बाहर TATA और डसॉल्ट बनाएंगे राफेल विमान

बोल्विनोव ने कहा कि एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस द्वारा जारी फुटेज में शहर के ओस्नोव्यान्स्की जिले में एक इमारत में सुलगती हुई क्षति दिखाई गई। मेयर तेरेहोव ने कहा कि करीब 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें डेढ़ महीने का बच्चा और 14 साल की लड़की शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Operation Spiderweb का वीडियो देख पुतिन का फूटा गुस्सा, रुस के भीतर कैसे मच्छर जैसे भिनभिनाने लगे बारूदी ड्रोन

बदले की आग में जल रहे पुतिन के गुस्से से यूक्रेन थर्रा उठा है। हर तरफ धमाकों से दहशत फैल गई। कीव, खारकीव ऐसा कोई इलाका नहीं जहां बारूद की बारिश नहीं हुई। महज पांच दिन में रूस की सेना ने ऐसा भीषण बदला लिया जिसकी कल्पना भी जेलेंस्की ने नहीं की होगी। यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडरवेब से रूस में तीन हजार किलोमीटर अंदर हमले किए थे। रूस के एयरबेस टारगेट कर दिए थे। अब पुतिन ने क्रेमलिन में बैठकर कीव को तबाह कर दिया है। 

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी