वेनेजुएला चुनाव पर रूस ने मादुरो को बधाई दी, अमेरिका ने चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2018

मॉस्को-वॉशिंगटन। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने आज वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के फिर से निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी। क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा, ‘‘रूस के राष्ट्रपति ने मादुरो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि देश की आर्थिक और सामाजिक मुद्दों को हल करने में वह सफल होंगे।’’ बयान में कहा गया है कि पुतिन ने उम्मीद जताई कि ‘‘ पूरे वेनेजुएला के लोगों के हित में राष्ट्रीय वार्ता ’’ होगी। 

रविवार को हुए चुनाव में मादुरो को 68 फीसदी वोट मिले जो निकटतम प्रतिद्वंद्वी से काफी अधिक हैं। वहीं विपक्ष ने चुनावों को ‘‘अवैध’’ और फर्जी करार दिया और चुनावों का बहिष्कार किया। विपक्ष के इस कदम के बाद अमेरिका ने आज वेनेजुएला के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने की धमकी दी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि चुनाव ‘‘ फर्जी हैं जो न तो स्वतंत्र हुए न ही निष्पक्ष। फर्जी प्रक्रिया के अवैध परिणाम वेनेजुएला के गौरवपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात हैं।’’ 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress