दुनिया में परमाणु तबाही से जुड़ी बड़ी खबर, रूस ने चीन को दिए 25 हजार किलो यूरेनियम

By अभिनय आकाश | Mar 22, 2023

हर गुजरते वक्त के साथ वैश्विक परिदृश्य के घटनाक्रम डराने वाले ही नजर आ रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध को एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। वहीं ताजा हालात में एक तरफ ब्रिटेन से यूरेनियम वाले सेल्स आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रूस से चीन यूरेनियम जा रहे हैं। पहले ब्रिटेन की तरफ से यूक्रेन को यूरेनियम युक्त गोले दिए जाने की खबर सामने आई। उसके बाद रूस की तरफ से चीन को 25 हजार किलो यूरेनियम दिए जाने की बड़ी बात सामने आई। बता दें कि यूरेनियम युक्त गोले के अटैक से रेडिएशन का खतरा बढ़ जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: शी, पुतिन के संयुक्त बयान ने दिए संकेत, जी20 बैठक में यूक्रेन संकट पर चीन-रूस का रुख क्या रहने वाला है

चीन को मिला 25 हजार किलो यूरेनियम 

रूस ने चीन को 25 हजार किलो यूरेनियम दिए हैं। रूसी यूरेनियम से चीन सैकड़ों छोटे परमाणु बमों का निर्माण कर सकता है। इससे पहले रिपोर्ट का दावा किया गया था कि अमेरिकी इंटेलीजेंस एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि सीएफआर-600 इस साल हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम का उत्पादन शुरू कर देगा, जो अगले 12 सालों के लिए चीन को हथियारों के जखीरे को चार गुना तक बढ़ाने की ताकत देगा।

इसे भी पढ़ें: Global China Plan: पश्चिम-रूस की टक्कर में चीन ने अपने लिए मौका तलाश लिया, इको सिस्टम और एनर्जी भंडार की कीमत पर बनेगा विश्व की बड़ी ताकत

ब्रिटेन ने यूक्रेन को दिए यूरेनियम युक्त गोले

पुतिन की धमकी के बाद ब्रिटेन की तरफ से सफाई भी सामने आई है। यूक्रेन को यूरोनियम वाले गोले देने के बाद पुतिन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अब ब्रिटेन ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि इसका एटमी वेपन से कोई लेना देना नहीं है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि यूरेनियम का एटमी वेपन से कोई लेना देना नहीं है। हम दशकों से हथियारों में यूरेनियम का इस्तेमाल करते हैं। ब्रिटेन की तरफ से कहा गया कि यूरेनियम पर रूस जानबूझकर अफवाह फैला रहा है। 

क्या हैं यूरेनियम युक्त गोले?  

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने यूरेनियम युक्त गोले को बहुत ही जहरीला करार दिया है। इसके बावजूद भी ये दुनिया में कही भी बैन नहीं है। ये खास यूरेनियम परमाणु संवर्द्धन प्रक्रिया के दौरान निकलता है। ये रेडियो एक्टिव और भारी पदार्थ होता है। ताकी एंटी टैंक गोले और किसी भी भारी स्टील में आसानी से तोड़कर अंदर घुस सके। जब गोले का बारूद फटता है तो जहरीली गैस निकलती है। 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन