शी, पुतिन के संयुक्त बयान ने दिए संकेत, जी20 बैठक में यूक्रेन संकट पर चीन-रूस का रुख क्या रहने वाला है

Xi Putin
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 22 2023 2:23PM

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मंदारिन में पोस्ट किए गए संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों पक्ष बहुपक्षीय मंचों के राजनीतिकरण और कुछ देशों द्वारा बहुपक्षीय मंचों के एजेंडे में अप्रासंगिक मुद्दों को शामिल करने और संबंधित तंत्रों के प्राथमिक कार्यों को कमजोर करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान से संकेत मिलता है कि दोनों देश संयुक्त रूप से जी20 में यूक्रेन संकट को उठाने का विरोध करेंगे, जैसा कि उन्होंने भारत द्वारा आयोजित दो प्रमुख मंत्रिस्तरीय बैठकों में किया है। मास्को में क्रेमलिन में दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में हिंद-प्रशांत रणनीति का कड़ा विरोध किया गया, जिसमें कहा गया कि इसका शांति और स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, और दोनों देशों को "खुले और समावेशी एशिया" के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Global China Plan: पश्चिम-रूस की टक्कर में चीन ने अपने लिए मौका तलाश लिया, इको सिस्टम और एनर्जी भंडार की कीमत पर बनेगा विश्व की बड़ी ताकत

ये डेवलपमेंट ऐसे समय में आया है जब चीन और रूस ने संयुक्त रूप से जी7 सदस्य राज्यों द्वारा प्रयासों को रोकने के लिए संयुक्त रूप से काम किया है, जिसमें हाल ही में भारत द्वारा आयोजित जी20 वित्त और विदेश मंत्रियों की बैठकों के दौरान यूक्रेन में रूसी आक्रामकता की निंदा करने वाला पाठ शामिल है। जी20 का नाम लिए बिना, संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष "अप्रासंगिक मुद्दों" को उठाने के लिए बहुपक्षीय मंचों के उपयोग का विरोध करेंगे। रूस और चीन दोनों ने कहा है कि G20 को यूक्रेन युद्ध को उठाने का मंच नहीं होना चाहिए क्योंकि इसे आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बनाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण, भारत के बगैर चीन की ताकत कम नहीं कर सकता अमेरिका, US का अखबार क्यों हुआ हिन्दुस्तान का मुरीद?

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मंदारिन में पोस्ट किए गए संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों पक्ष बहुपक्षीय मंचों के राजनीतिकरण और कुछ देशों द्वारा बहुपक्षीय मंचों के एजेंडे में अप्रासंगिक मुद्दों को शामिल करने और संबंधित तंत्रों के प्राथमिक कार्यों को कमजोर करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं। भारतीय पक्ष ने चीन और रूस को उन देशों के रूप में नामित किया है जिन्होंने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की निंदा करने वाले पाठ को शामिल करने का विरोध किया है - जिस पर इंडोनेशिया में पिछले G20 शिखर सम्मेलन में सहमति हुई थी - फरवरी में बेंगलुरु में G20 वित्त मंत्रियों की बैठक में मसौदा विज्ञप्ति में और इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़