वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ट्रंप की सेना ने दबोचा, तुरंत एक्शन में आया रूस, इधर चीन ने बुलाई आपात बैठक

By अभिनय आकाश | Jan 03, 2026

पिछले कुछ दिनों से अमेरिका और वेनेजुला के बीच तनाव बना हुआ था। अब उसने एक नए युद्ध की ओर मोड़ ले लिया है। अमेरिका ने वेनेजुएला पर ‘बड़े पैमाने पर हमला किया। अमेरिका ने इसे एक असाधारण रात्रिकालीन अभियान बताया जिसकी घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर की। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कार्यालय ने वेनेजुएला में आपातकाल की घोषणा कर दी है। खबर फैलते ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया है और वेनेजुएला से बाहर ले जाया गया है। वेनेजुला के बड़े मिलिट्री बेस पर अटैक किया गया है। इन भीषण धमाकों के बाद पूरे वेनेजुला में भगदड़ मच गई है। चारों तरफ चीख पुखार और धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। बत्ती गुल हो गई है। अमेरिकी मिसाइलों के हमलों से कई बड़े शहरों में भारी तबाही देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: जिसके पास हैं दुनिया के सबसे बड़े ऑयल रिजर्व्स, वहां की 90% आबादी भूख से क्यों बिलख रही?

अमेरिका ने किन-किन ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक?

फोर्ट ट्यूना - काराकस का मेन मिलिट्री बेस

ला कार्लोटा - काराकस का मेन एयरबेस

एल वोल्कान - मेन रडार स्टेशन

ला गुएरा पोर्ट - वेनेजुएला का प्रमुख बंदरगा​ह

इगुएरोटे एयरपोर्ट - मिरांडा राज्य का हवाई अड्डा

रूस का आया बयान

हाल ही में रूस ने कैरेबियन सागर में अमेरिका की बढ़ती गतिविधियों की आलोचना की थी और वेनेजुला को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके अलावा रूस की ओर से सैन्य सहायता देने की भी बातें कही जा रही हैं। रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका द्वारा की गई सशस्त्र आक्रामकता की निंदा की और संयम बरतने का आग्रह करते हुए राजधानी काराकास में तड़के हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद स्थिति को और बिगड़ने से रोकने की चेतावनी दी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन कार्रवाइयों को उचित ठहराने के लिए दिए गए बहाने निराधार हैंवैचारिक रूप से प्रेरित शत्रुता ने व्यावहारिक सोच और विश्वास एवं पूर्वानुमान पर आधारित संबंध बनाने की इच्छा पर विजय प्राप्त कर ली हैवेनेजुएला के सहयोगी मॉस्को ने संवाद का आह्वान किया और कहा कि वह राजनयिक प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स बहाना, असली मकसद तेल का खजाना, नहीं झुका वेनेजुएला तो अमेरिका ने किया खेला

चीन में आपात बैठक

वेनेजुएला पर अटैक के बाद चीन में आपात बैठक बुलाई गई है। चीन ने भी वेनेजुला का समर्थन किया है और अमेरिका के एक तरफा कदमों की निंदा की है। अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद रूस और चीन में हलचल देखने को मिल रही है। जिस तरह से रूस और चीन अमेरिका की हरकतों को लेकर गुस्से में है। उससे लग रहा है कि अब यह जंग और भीषण हो सकती है। जो दुनिया को एक नए विश्व युद्ध की ओर धकेल रही है। उधर ईरान भी वेनेजुला के सपोर्ट में उतर आया है और अपने हथियारों को एक्टिव कर दिया है। 

प्रमुख खबरें

Sakat Chauth 2026: गणपति बप्पा को लगाएं ये Special भोग, घर पर 5 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट तिलकुट

Mental Health पर बड़ी पहल, Delhi Teachers University ने छात्रों को सिखाए Stress Management के गुर

Scorpio Horoscope 2026: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

Tamil Nadu में NDA की सरकार? Amit Shah के दावे से सहयोगी EPS सहमत नहीं, बोले- AIADMK जीतेगी