रूस ने स्टीवन सीगल को अमेरिका के लिए मानवीय मामलों का राजदूत बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2018

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मॉस्को ने अमेरिकी अभिनेता स्टीवन सीगल को अमेरिका के लिए मानवीय मामलों का विशेष दूत नियुक्त किया है। विदेश मंत्रालय ने कल अपनी वेबसाइट में कहा, ‘‘स्टीवन सीगल को रूस-अमेरिका मानवीय मामलों पर रूस के विदेश मंत्रालय का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘ इसका मकसद मानवीय क्षेत्र में रूस- अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाना है जिसमें संस्कृति,कला जैसे क्षेत्रों में संपर्क को बढ़ाना शामिल है।’’

 

रूसी मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इस सेवा के लिए कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।गौरतलब है कि सीरिया और यूक्रेन जैसे मुद्दों पर रूस और अमेरिका के बीच बिगड़े रिश्तों तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस के दखल के आरोपों के बीच यह घोषण की गई है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA