पुतिन के साथ वार्ता रद्द करने के ट्रंप के फैसले पर रूस को अफसोस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2018

मॉस्को। क्रेमलिन ने कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता रद्द करने का अमेरिका के राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप का फैसला अफसोसजनक है। पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया, ‘‘हमें अफसोस है कि अमेरिकी प्रशासन ने बातचीत रद्द कर दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय एवं द्विपक्षीय एजेंडा को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा अनिश्चितकाल के लिये टल जायेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुतिन अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ संपर्क करने के लिये तैयार हैं।’’

यह भी पढ़ें- पाक विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा- इमरान की गुगली में फंस गया भारत

पिछले सप्ताह तीन यूक्रेनी जहाजों को जब्त किये जाने और यूक्रेनी नाविकों के समूह को हिरासत में रखे जाने के मुद्दे पर ट्रंप ने बृहस्पतिवार को रूस के साथ बातचीत रद्द कर दी थी।

यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में इस साल पहली बार बढ़ा मुख्य ब्याज दर

दोनों नेता ब्यूनस आयर्स में आयोजित हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता करने वाले थे।

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम