यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस का हवाई हमला, 35 की मौत, दर्जनों घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2022

ल्वीव। रूसी मिसाइलों ने रविवार को नाटो सदस्य पोलैंड से सटी यूक्रेन की पश्चिमी सीमा के करीब एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया। इस हमले में 35 लोगों के मारे जाने, जबकि दर्जनों अन्य के घायल होने की खबर है। अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मॉस्को ने रूसी आक्रमण से निपटने में यूक्रेन की मदद के लिए वहां भेजे जाने वाले विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की धमकी दी थी। ल्वीव के गवर्नर ने बताया कि रूस ने पोलैंड के निकटतम सीमावर्ती क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर यवोरीव में स्थित यूक्रेनी सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं। यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाने के वास्ते पोलैंड पश्चिमी देशों के लिए एक प्रमुख मार्ग है। 

 

इसे भी पढ़ें: ईरान ने इराक पर किया हमला, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास कम से कम 12 मिसाइल आकर गिरीं


यवोरीव में प्रशिक्षण केंद्र पर हुए हमले को 18 दिन से जारी रूसी सैन्य अभियान के दौरान पश्चिम की तरफ किए गए सबसे प्रमुख हमले के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, हमले के शिकार प्रशिक्षण केंद्र को अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षा एवं सुरक्षा केंद्र के नाम से जाना जाता है और इसका इस्तेमाल लंबे अरसे से यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका और नाटो देशों के सैन्य प्रशिक्षक अक्सर इस केंद्र पर यूक्रेनी जवानों को प्रशिक्षण देने आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षा एवं सुरक्षा केंद्र में कई अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास भी आयोजित किए जा चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन संकट के बीच ट्रंप ने जो बाइडेन को बताया कायर, युद्ध से कैसे निपटें इसका दिया जवाब


ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने बताया कि हवाई रक्षा प्रणाली के सक्रिय होने के कारण रविवार को दागी गई अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया गया। उन्होंने रूसीमिसाइलों की चपेट में आने से कम से कम 35 लोगों की मौत होने, जबकि 134 अन्य के घायल होने की पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार, रूसी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को स्लोवाकिया और हंगरी से सटी यूक्रेन की सीमा से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पश्चिमी शहर इवानो-फ्रैंकिव्स्क में एक हवाई अड्डे पर भी गोलीबारी की। शहर के मेयर ने कहा कि इस हमले का मकसद ‘डर और दहशत के बीज बोना था।’ उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर नागरिक उड़ानों के लिए रनवे के साथ-साथ सैन्य हवाई पट्टी भी मौजूद थी।


प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी