By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2026
उत्तरी गोवा के अरम्बोल और मोरजिम गांवों में 14 तथा 15 जनवरी को रूस की दो महिलाओं की हत्या करने के आरोप में उनके हमवतन एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मांड्रेम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 14 जनवरी को मोरजिम स्थित उसके कमरे में दोस्त एलेना वानीवा (37) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वानीवा की मकान मालकिन की शिकायत के अनुसार, यह घटना रात 11 बजे के बाद हुई। इसके बाद 15 जनवरी की शाम आरोपी, आठ किलोमीटर दूर स्थित अरम्बोल गांव में अपनी दोस्त एलेना कास्थानोवा (37) से मिलने गया।
मोरजिम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने उसे रस्सी जैसी सामग्री से बांध दिया और बाद में उसका गला रेत दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए। लियोनोव को मांड्रेम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दोहरे हत्याकांड के संबंध में जांच की जा रही है।