एस जयशंकर ने राहुल गांधी को बताया चीन गुरू, बोले- आप हिस्ट्री की क्लास में सो रहे थे

By अंकित सिंह | Jul 30, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर परोक्ष हमला करते हुए उन्हें नया चीन गुरु करार दिया। गांधी पर कटाक्ष करते हुए जयशंकर ने दावा किया कि कांग्रेस नेता, खासकर डोकलाम संकट जैसे महत्वपूर्ण क्षणों में, भारत सरकार से जानकारी लेने के बजाय चीनी राजदूत से निजी ट्यूशन लेना पसंद करते हैं। जयशंकर ने याद दिलाया कि 2017 के डोकलाम गतिरोध के दौरान, गांधी ने कथित तौर पर भारत की आधिकारिक स्थिति के साथ तालमेल बिठाने के बजाय चीनी दूत से मिलने का विकल्प चुना था।

 

इसे भी पढ़ें: मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलके सुन ले... राज्यसभा में अचानक ऐसा क्यों बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर


जयशंकर ने अपने बयान में कहा कि ये रहे 'चीन गुरु'। इनमें से एक मेरे सामने बैठे सदस्य (जयराम रमेश) हैं, जिनका चीन के प्रति इतना गहरा लगाव है कि 'उन्होंने एक संधि बना ली थी भारत और चीन की, चीनिया'... । हो सकता है कि मुझे चीन के बारे में कम जानकारी हो क्योंकि मैंने ओलंपिक के ज़रिए चीन के बारे में नहीं सीखा। कुछ लोगों को ओलंपिक की यात्रा के दौरान चीन के बारे में जानकारी मिली। आइए, इस पर चर्चा न करें कि वे किससे मिले या उन्होंने क्या हस्ताक्षर किए। उन्होंने चीनी राजदूत से अपने घरों में निजी ट्यूशन भी ली।


उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'चीन गुरु' कहते हैं कि पाकिस्तान और चीन के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। हमें इसकी जानकारी है और हम इससे निपट रहे हैं। हालाँकि, यह कहना कि ये संबंध रातोंरात विकसित हुए, इसका मतलब है कि वे इतिहास की कक्षा के दौरान सो रहे थे। उन्होंने कहा कि डोकलाम संकट जारी था। विपक्ष के नेता ने हमारी सरकार या विदेश मंत्रालय से नहीं, बल्कि चीनी राजदूत से ब्रीफिंग लेने का फैसला किया, जबकि हमारी सेना चीनी सेना से भिड़ रही थी।

 

इसे भी पढ़ें: नेहरू की गलतियों को मोदी सरकार ने सुधारा, राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते


गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जयशंकर ने कांग्रेस पर चीन के साथ संदिग्ध संबंधों का आरोप लगाया है। पिछले हफ्ते ही, 25 जुलाई को, उन्होंने यह आरोप लगाकर विवाद को फिर से हवा दे दी थी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का चीन के साथ गुप्त समझौतों का एक लंबा इतिहास रहा है - उनके अनुसार इन समझौतों ने भारत की संप्रभुता और रणनीतिक स्थिति को लगातार खतरे में डाला है। 1962 के भारत-चीन युद्ध का हवाला देते हुए, जयशंकर ने कांग्रेस-कालीन नीतियों को महत्वपूर्ण क्षेत्रीय नुकसान और कमजोर भू-राजनीतिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कांग्रेस पर कूटनीतिक और रणनीतिक, दोनों ही रूपों में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने में बार-बार विफल रहने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज