अबूधाबी में शेख अब्दुल्ला से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय आर्थिक मुद्दों पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2021

अबूधाबी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को यहां पहुंकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग और पारस्परिक तथा क्षेत्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। जयशंकर ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई। हमारे बीच बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। गौरतलब है कि जयशंकर की यात्रा के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी यूएई के दौरे पर हैं।

इसे भी पढ़ें: देश में एक दिन में कोरोना के 2,61,500 नए मामले, अब ट्रेनों से पहुंचाई जाएगी ऑक्सीजन

इस बीच, मीडिया में खबरें आई हैं कि यूएई दोनों पड़ोसी देशों के बीच संवाद फिर से कायम कराने के लिए पर्दे के पीछे वार्ताएं करा रहा है। जयशंकर इससे पहले कोविड-19 महामारी के बीच 25 और 26 नवंबर को दो दिन की यात्रा पर यूएई पहुंचे थे। उस दौरान भी उन्होंने अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने शनिवार को ट्वीट किया था, विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष के निमंत्रण पर 18 अप्रैल 2021 को अबूधाबी जाएंगे। वह आर्थिक सहयोग और सामुदायिक कल्याण के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

प्रमुख खबरें

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी

प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे : Sanjay Raut

Amitabh Bachchan ने तमिल फिल्म ‘Vettaiyan की शूटिंग पूरी की