अगले सप्ताह बांग्लादेश के दौरे पर जा सकते हैं विदेश मंत्री जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2022

नयी दिल्ली|  विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से 28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा पर जा सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जयशंकर की यात्रा का मकसद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करना भी है।

विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेशी समकक्ष ए. के. अब्दुल मोमेन के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जयशंकर के प्रधानमंत्री हसीना से भी मुलाकात करने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना